कोरोना वायरस से बचने के लिए नियमों का पालन करना और वैक्सीन लेना जरूरी
ओमान Covid-19 Supreme Committee ने कहा है कि सभी को कोरोना वायरस से बचने के लिए नियमों का पालन करना और वैक्सीन लेना जरूरी है। अधिकारियों के द्वारा लगातार जांच भी की जा रही है। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है।
Covid-19 vaccination certificate प्रस्तुत करना जरूरी
कहा गया है कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कंपनी का कर्मचारी वैक्सीन का दोनों डोज पूरा कर लिया हो। कर्मचारी को ओमान में मान्यता प्राप्त वैक्सीन लेना जरूरी है। कर्मचारी को Covid-19 vaccination certificate प्रस्तुत करना और जो लोग वैक्सीन लेने योग्य नहीं हैं उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना जरूरी है।
सारे AIRPORT पर चेक होगा certificate, उसके बाद मिलेगा Entry
नए आदेश के अनुसार ओमान के लिए एंट्री करने वाले सारे प्रवासियों को एयरपोर्ट पर पहले कोविड-19 सर्टिफिकेट वैक्सीनेशन का दिखाना होगा उसके उपरांत ही उन्हें ओमान के लिए एंट्री का परमिशन दिया जाएगा. नया आदेश शक्ति से हर एयरपोर्ट पर लागू करने के लिए आदेश दिया गया है.