यात्रा प्रतिबंध में दो और देशों को शामिल कर लिया गया है
दुबई की अमीरात एयरलाइन ने यात्रा संबंधी नई सुचना देते हुए बताया है कि यात्रा प्रतिबंध में दो और देशों को शामिल कर लिया गया है। यानि कि अगले आदेश तक दो देशों पर यात्रा संबंधी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। अपने वेबसाइट के माध्यम से वेबसाइट ने जानकारी दी है कि Angola और Guinea से दुबई में प्रवेश या ट्रांजिट लेने वाले यात्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अगले आदेश तक लागु रहेगा प्रतिबंध
बताते चलें कि यह स्थिति मौजूदा कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए लिया गया है। जानकारी दी गई है कि Republic of Angola और Republic of Guinea से दुबई में आने वाले और ट्रांजिट करने वाले यात्री को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। Conakry से Dakar भी जाने यात्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। ध्यान रहे कि यह प्रतिबंध 28 दिसंबर 2021 से लागु होकर अगले आदेश तक लागु रहेगा।