Houthi militia का सऊदी पर अटैक निंदनीय
Houthi militia का सऊदी पर अटैक निंदनीय है और सभी देश इसकी निंदा भी करते हैं। हमले के कारण अक्सर कई जानें जाती हैं। एक बार फिर अरब गठबंधन के प्रवक्ता Brig. Gen. Turki Al-Maliki, ने बताया है कि हमले में बड़ी संख्या में सऊदी और विदेशों नागरिक मारे गए हैं। हमलों में कुल 59 सउदी मारे गए हैं और इनमें 34 पुरुष, आठ महिलाएं और 17 बच्चे शामिल हैं।
14 भारतियों की भी गयी है जान
बताते चलें कि पिछले शनिवार को ही हुए हादसे में एक सऊदी नागरिक और एक यमनी नागरिक की जान चली गई थी। इन हादसों में 14 भारतीय भी मारे गए हैं, जो कि तीसरे स्थान पर हैं।