30 दिसंबर से होगा लागु
सऊदी में 30 दिसंबर से तीन व्यवसाय में सऊदीकरण लागु होने वाला है। Driving schools, technical engineering और customs clearance professions में सऊदीकरण 30 दिसंबर से लागु हो जाएगा। मंत्रालय ने बताया है कि राष्ट्रीयकरण के प्रतिशत को 100% तक बढ़ाना ही उनका लक्ष्य है ऐसी स्थिति में यह कदम सराहनीय है।
कई नौकरी को किया जा रहा टारगेट
बताते चलें कि इस प्रक्रिया में बहुत सारे नौकरियों को टारगेट किया गया है जैसे कि Government Relations Officer, General manager, Customs clearance clerk, Translator, Customs Categorizer, और Customs clearance broker. ध्यान रहे कि टेक्निकल इंजीनियरिंग व्यवसायों के सऊदीकरण का निर्णय सभी निजी क्षेत्र पर लागु होता है जिनमे पांच या इससे अधिक कामगार काम करते हैं।
नौकरी छोड़ना होगा प्रवासियों को.
सऊदी करेंसी लागू होने के उपरांत यहां से काम करने वाले इन क्षेत्र के प्रवासी कामगारों को दूसरा काम ढूंढना होगा और उन्हें इन काम को छोड़ना होगा क्योंकि इनके जगह पर सऊदी के नागरिक कार्य करना आरंभ करेंगे.