2 लोगों पर सीआईडी अफसर बनकर लोगों के साथ ठगी करने के आरोप
दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने 2 लोगों को सीआईडी अफसर बनकर लोगों के साथ ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों पर जेल की सजा के साथ-साथ भारी जुर्माना भी लगाया गया है। जेल की सजा के बाद उन्हें देश निकाला की भी सजा दी गई है। यह घटना पिछले साल मई की है।
क्या है माजरा?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने एक निवेशक के वाहन में ड्रग जैसा पदार्थ रखकर उसे ड्रग ट्रैफिकिंग के केस में फंसाने की कोशिश की। पुलिस अधिकारी बनकर उन्होंने मामले को रफा-दफा करने के लिए पीड़ित से Dh400,000 मांगा। उसने बताया कि उन्हें Covid-19 से जुड़ी जांच के मामलों में वाहन जांच के लिए नियुक्त किया गया है।
इसी वाहन जांच का बहाना किया और पीड़ित के वाहन से ड्रग निकाल कर उससे रकम की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर वह इस मामले से बचना चाहता है तो उसे पैसे दे देने चाहिए वरना उसे 35 साल तक की जेल हो सकती है।
कैसे सामने आया दोनों का फ्रॉड?
हालांकि दोनों आरोपियों का आइडिया कमाल का था लेकिन उनकी एक्टिंग नहीं। यानी कि निवेशक को शक हो गया कि जरूर दाल में कुछ काला है। उसने तुरंत पुलिस में इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराई। कोर्ट ने दोनों को 6 महीने की जेल और Dh25,000 का जुर्माना लगाया है। जेल के बाद उन्हें देश निकाला की भी सजा मिली है।