ओमानी पासपोर्ट के जारी होने और नवीनीकरण को लेकर बयान
ओमान में ओमानी पासपोर्ट के जारी होने और नवीनीकरण को लेकर कई तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर चक्कर काट रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ओमानी पासपोर्ट को जारी करना और नवीनीकरण करना सभी लोगों के लिए स्थगित कर दिया है। तो क्या यह खबर सही है? इस तरह के मैसेज को आगे बढ़ाने के पहले उसकी सच्चाई जान लेना जरूरी है।
रॉयल ओमान पुलिस ने इस खबर का खण्डन किया है और ओमानी पासपोर्ट के जारी होने और नवीनीकरण को लेकर बयान दिया है। बताया गया है कि जो पासपोर्ट थोड़े समय के लिए जारी होंगे उनपर केवल यात्रा की ही अनुमति होगी। यानी कि पासपोर्ट यात्रा संबंधी मामलों में ही जारी या नवीनीकरण किया जाएगा। यह नियम तत्कालीन रूप से प्रभावी रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि COVID-19 को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।