Tat Mill crossroad के पास भयानक सड़क हादसा
कानपूर में Tat Mill crossroad के पास भयानक सड़क हादसा हो गया जिसमे करीब 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। पुलिस ने बताया कि एक इलेक्ट्रिक बस के आपा खोने के बाद यह हादसा हुआ। इलेक्ट्रिक बस ने कंट्रोल खोने के बाद सामने खड़े लोगों पर वाहन चढ़ा दी। उस स्थान पर करीब 15 लोग खड़े थे।
तीन लोगों की पहचान कर ली गई है
पुलिस ने बताया है कि तीन लोगों की पहचान कर ली गई है और बाकी लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। Pramod Kumar, Deputy Commissioner of Police (DCP), Kanpur East ने बताया कि ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया और बस ने अपने रास्ते में आए वाहनों को टक्कर मारती हुई लोगों पर जा चढ़ी।
राष्ट्रपति Ram Nath Kovind ने इस बाबत सांत्वना व्यक्त की है और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की है।