कुछ क्षेत्रों में आवागमन बाधित रह सकता है
ओमान में मेंटेनेंस काम को लेकर कुछ क्षेत्रों में आवागमन बाधित रह सकता है। Muscat नगरपालिका ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि Muscat Expressway को तत्कालीन रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है। नगरपालिका का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर रखरखाव कार्य किया जाना है जिसके मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है।

Expressway को तत्कालीन रूप से बंद करने का निर्णय लिया है
नगरपालिका ने अपने बयान में बताया है कि Directorate General of Traffic के साथ मिलकर नगरपालिका ने Expressway को तत्कालीन रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। Expressway का रखरखाव कार्य शुरू होना वाला है। Al Ilam bridge के आगे कार्य जारी रहेगा। आज दोपहर से Expressway को रविवार 6 फरवरी तक तत्कालीन रूप से बंद रखा जाएगा।



