अपराधी लोगों को साइबर क्राइम से ठगने का उपाए भी निकाल ले रहे हैं
जैसे जैसे नई नई तकनीक सामने आ रही है ठीक उसी रफ़्तार से अपराधी लोगों को साइबर क्राइम से ठगने का उपाए भी निकाल ले रहे हैं। इसीलिए लोगों से पुलिस ने अपील की है कि ठगों की चल में न आएं। अपनी सुरक्षा खुद करें। इसके लिए दुबई पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से अपडेट देते हुए बताया है कि कुछ नियमों का पालन करके आप अपनी सुरक्षा साइबर क्राइम के ठगों से कर सकते हैं।

अपनी निजी जानकारी किसी को न दें
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोगों को लुभावने ऑफर या लालच देकर उनसे निजी जानकारी की मांग की जाती है। लालच में लोग अपनी निजी जानकारी आसानी दे दे देते हैं। यह गलत है, आप अपनी निजी जानकारी जैसे कि पासबुक की डिटेल्स, किसी तरह का OTP या CVV, न दें। अगर अधिकारी बनकर भी कोई इन सभी जानकारियों को मांगे तो बेवकूफ न बनें।
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) February 3, 2022
आकर्षक ईनाम की लालच में न आएं
लुभावने और आकर्षक ईनाम का लालच देकर लूटना आम बात है क्यूंकि इस तरह आम आदमी जल्दी फंसते हैं। यही कारण है कि यह तकनीक ज्यादातर काम में लाई जाती है। तो आप कभी भी ऐसे लुभावने ऑफर के चंगुल में न फंसे।
सभी एहतियात के बाद भी अगर आपके साथ ठगी हो जाए तो तुरंत करें रिपोर्ट
जी हाँ, अगर आपने सभी एहतियात अपनाये लेकिन किसी चूक की वजह से आपके साथ ठगी हो जाए तो तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से करें। शरमाने और हाँथ पर हाँथ रखकर बैठने से कुछ नहीं होगा। शिकायत के बाद संभव है कि आपके नुकसान की भरपाई हो जाए।



