Ministry of Human Resources ने लोगों की सहूलियत के लिए एक एप्प लॉन्च किया
सऊदी में Ministry of Human Resources ने लोगों की सहूलियत के लिए एक एप्प लॉन्च किया है जो 9 तरह को सेवाएं प्रदान करेगा। Ministry of Human Resources and Social Development ने दुनिया के सबसे बड़े टेक्निकल इवेंट LEAP Conference में भागीदारी के दौरान इस एप्प को लॉन्च किया है। इस कांफ्रेंस को Ministry of Communications and Information Technology के द्वारा लॉन्च किया गया था।

डिजिटल क्षेत्र में उन्नति को जांचने की भी प्रक्रिया
इस कॉन्फ्रेंस में 40 देशों के 350 से अधिक वक्ता, 200 से अधिक investment funds इस कांफ्रेंस में शामिल हुए थे। यह डिजिटल क्षेत्र में उन्नति को जांचने की भी प्रक्रिया है।
किस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है?
इस एप्प के जरिए बदसलूकी, नियम कानून की जांच, Digital card रिन्यूअल, मंत्रालय के साथ बातचीत, Service Benefit Calculation की समाप्ति, श्रम मामलों को उचित तरीके से सलटाना, Saudi Labor law के उल्लंघन की शिकायत, functional data का रिव्यू आदि किया जा सकता है। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।



