एप्प के जरिए कामगारों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा जाता है
सऊदी में एप्प के जरिए कामगारों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखा जाता है। यह कोशिश की जाती है कि एप्प द्वारा ही कामगारों को उचित सुविधा प्रदान की जाए। वैसे भी कभी COVID 19 के कारण सभी की परेशानियां बढ़ी हुई हैं। इसी तरह का एप्प है Absher प्लेटफॉर्म।

exit re-entry एक्सपायर होने के कारण वह वापस भी नही आ सकता
कभी कभी कामगार सऊदी से बाहर छुट्टी पर रहता है और उसका exit re-entry एक्सपायर होने के कारण वह वापस भी नही आ सकता। ऐसी स्थिति में उसे फाइनल एग्जिट कैसे दी जाए।
अगर किसी कामगार के सऊदी से बाहर रहने के दौरान ही उसका लीव एक्सपायर हो जाता है तो फाइनल एग्जिट के लिए उसे किस तरह के नियमों का पालन करना होगा इसकी जानकारी दी गई है। इसके लिए सबसे पहले कामगार को “Absher Individuals” account पर जाना होगा और इन नियमों को मानना होगा।
सबसे पहले “My Services” पर जाएं तब “Services” पर जाएं। उसके बाद “Passports” चुनें फिर “Tawasul” पर क्लिक करें।



