11 लोग के गैंग को पकड़ा गया हैं
सऊदी में मनी लांड्रिंग के आरोप में 11 लोग के गैंग को पकड़ा गया हैं। आरोपियों की 15 साल जेल और SR10 billion का जुर्माना लगाया गया है। आरोपियों में दो सऊदी और 9 प्रवासी शामिल हैं। प्रवासियों को जेल की सजा के बाद देश निकाला की सजा दी गई है।
मनी लांड्रिंग कर SR10 billion को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया है
आरोपियों ने मनी लांड्रिंग कर SR10 billion को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया है। उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर पैसे जुटाने का काम किया। अभी फिलहाल अधिकारियों के द्वारा कई अभियान चलाकर अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे लोगों को पकड़ा जा रहा है।
अधिकारियों ने 5,518 जांच अभियान किया था जिसमे Defence, Interior, National Guard, Foreign Affairs, Health, Justice and Municipal, Rural और Housing Affairs के 233 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।