CoWIN platform पर अब विश्व स्तर पर उपलब्ध होगा
WHO की एक पहल के तहत भारत का CoWIN platform पर अब विश्व स्तर पर उपलब्ध होगा। भारत के foreign secretary Harsh Vardhan Shringla ने इस बात की पुष्टि है। भारत ने Covid 19 के दौरान बहुत से देशों को मदद पहुंचाई है और यह कार्य जारी भी है।

भारत वैश्विक स्तर संक्रमण को काबू करने के लिए बनाए गए प्लान में भाग भी लेगा
इतना ही भारत वैश्विक स्तर संक्रमण को काबू करने के लिए बनाए गए प्लान में भाग भी लेगा। इस साल भारत करीब वैक्सीन के five billion doses बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
आपको बताते चलें कि WHO से मान्यता प्राप्त चार वैक्सीन का उत्पाद भारत कर रहा है। इसके अलावा तीन और वैक्सीन को मान्यता मिलना बाकी है। Covid 19 को तभी हराया जा सकता है जब इसका इलाज पृथ्वी पर मौजूद हर एक शख्स को मिले। इसी बाबत की जा रही कोशिशों में सक्षम देशों से अपील की गई है कि वह इस तरह की पहल में भाग लें।



