छुट्टियों के दौरान यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो जल्द ही टिकट बुकिंग कर लेनी चाहिए
अगर आप Eid Al Fitr की छुट्टियों के दौरान यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो जल्द ही टिकट बुकिंग कर लेनी चाहिए। संयुक्त अरब अमीरात में एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप रमजान के दिनों में अपने किसी परिजन से मिलने की सोच रहे हैं या किसी ट्रिप पर जाने की सोच रहे हैं तो इस फैसले को तुरंत लें।
रमजान के दिनों में टिकट की मांग जोड़ों पर होगी और यही कारण होगा कि इस दौरान उड़ानों की कीमतों में भी वृद्धि हो जाएगी
यूएई में यात्रा एक्सपर्ट का कहना है कि रमजान के दिनों में टिकट की मांग जोड़ों पर होगी और यही कारण होगा कि इस दौरान उड़ानों की कीमतों में भी वृद्धि हो जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि यूएई में इस साल Eid Al Fitr के मौके पर चार से पांच दिन की छुट्टी मिल सकती है।
नॉर्मल उड़ानों के शुरू होने तक परेशानी होगी
इस छुट्टी का लाभ लोग जरूर उठाएंगे। जिसके कारण टिकट की मांग बढ़ जाएगी और अगर टिकट की मांग बढ़ती है तो एयरलाइन कीमतों में बढ़ोतरी जरूर करेंगी। अभी फिलहाल भारत और यूएई के बीच यात्रा के लिए Dh900 से Dh1,500 लगता है। लेकिन यह कीमत 2 हजार दिरहम तक भी बढ़ सकती है। इस तरह की परेशानी प्रवासियों को तब तक उठानी होगी जब तक नॉर्मल उड़ने शुरू न हो जाएं।