भारत से अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल पैसेंजर उड़ानों पर अगले आदेश तक पाबंदी
सोमवार को Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने बताया है कि भारत से अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल पैसेंजर उड़ानों पर अगले आदेश तक पाबंदी लगा दी गई है। अभी फिलहाल भारत और 45 देशों के बीच स्पेशल फ्लाइट चलाकर लोगों की सेवा की जा रही है।
बताते चलें कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल पैसेंजर उड़ानों पर कोरोना के कारण पाबंदी लगाई थी। पहले 26 नवंबर, 2021 को बयान जारी किया था कि 15 दिसंबर 2021 से पैसेंजर उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन बाद में यह फैसला लिया गया कि इसे बदल दिया जाए क्योंकि कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रोन के कारण स्थिति बिगड़ती दिख रही थी।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर मार्च 2020 से ही पाबंदी लगी हुई है
भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर मार्च 2020 से ही पाबंदी लगी हुई है। हालांकि एक बार फिर से DGCA ने बयान दिया है कि उड़ानों को अगले आदेश तक पाबंदी लगा दी गई है। लेकिन DGCA के द्वारा अनुमति वाले और अंतरराष्ट्रीय कार्गो उड़ानों का संचालन जारी है।