फंसे प्रवासियों को उनके देशों की सरकार जल्द से जल्द निकालना चाहती है
Russian-Ukraine crisis खतरनाक मोड़ लेती दिख रही है। हर जगह स्थिति भयावह हो रही है। ऐसे में वहां फंसे प्रवासियों को उनके देशों की सरकार जल्द से जल्द निकालना चाहती है। भारत सरकार भी इसी कोशिश में है कि लोगों को वहां से जल्द से जल्द सुरक्षित निकाल लिया जाए। इसी बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को नई जानकारी लोगों को दी है।
“Advisory to Indians in Kyiv: All Indian nationals including students are advised to leave Kyiv urgently today. Preferably by available trains or through any other means available,”
Advisory to Indians in Kyiv
All Indian nationals including students are advised to leave Kyiv urgently today. Preferably by available trains or through any other means available.
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) March 1, 2022
भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द Kyiv छोड़ने की हिदायत दी
भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द Kyiv छोड़ने की हिदायत दे दी है। दूतावास ने कहा है कि आज से आज तुरंत ही Kyiv से बाहर निकलने की कोशिश करें। इसके लिए ट्रेन या किसी भी तरह के ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर जल्द से जल्द निकले।
ऑपरेशन गंगा शुरू किया गया
भारतीय सरकार अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि वहां से फंसे छात्रों और निवासियों को निकाला जाए। इसके लिए ऑपरेशन गंगा शुरू कर दिया गया है। Ministry of External Affairs (MEA) के प्रवक्ता Arindam Bagchi ने कहा है कि प्राथमिक चेतावनी के बाद से करीब 8000 भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ दिया है।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत 6 फ्लाइट के जरिए करीब 1400 नागरिकों को निकाला जा चुका है।