केवल उन्हीं लोगों को दी जाएगी जिन्होंने वहां मान्यता प्राप्त वैक्सीन को लिया है
सऊदी में प्रवेश केवल उन्हीं लोगों को दी जाएगी जिन्होंने वहां मान्यता प्राप्त वैक्सीन को लिया है। इसके अलावा सऊदी से बाहर भी अगर किसी ने यह वैक्सीन लिया है तो वह मान्यता के लिए आवेदन दे सकता है। इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है।
कुछ जरूरी कागजात का होना आवश्यक है
बताते चलें कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए कुछ जरूरी कागजात का होना आवश्यक है। जैसे कि National ID या Iqama या Visitor ID, पासपोर्ट या vaccination certificate का कॉपी। सभी डॉक्यूमेंट्स पीडीएफ फॉर्म में होने चाहिए और उनका साइज एक एमबी से अधिक नही होनी चाहिए।
कौन से वैक्सीन को है मान्यता?
1. Pfizer
2. Moderna
3. Oxford (AstraZeneca)
4. Johnson and Johnson (Janssen)
5. Sinopharm
6. Sinovac
7. Covaxin
8. Sputnik-V (Gamaleya) and
9. Covax