फाइनल एग्जिट वीजा की वैधता 60 दिन की होती है
सऊदी में General Directorate of Passports (Jawazat) ने बताया है कि फाइनल एग्जिट वीजा की वैधता 60 दिन की होती है। इस एग्जिट वीजा को कैंसिल करने के लिए एक हजार रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा।
वहीं ध्यान रहे कि इसके लिए रेजिडेंट इकामा का वैध होना जरूरी है। जवाजात ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। एक सवाल में पूछा गया था कि क्या बिना जुर्माने के एग्जिट वीजा को कैंसिल किया जा सकता है या नही।
वीजा कैंसिल करने के लिए एक हजार रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा
जिसका जवाब देते हुए बताया गया है कि फाइनल एग्जिट वीजा की वैधता 60 दिन की होती है लेकिन इसके दौरान अगर कोई इसमें सफल नहीं होता है तो वीजा कैंसिल करने के लिए एक हजार रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा इसके लिए रेजिडेंट इकामा का वैध होना जरूरी है।