कोरोना को लेकर कई तरह के बदलाव किए हैं
दुबई की Supreme Committee of Crisis and Disaster Management और Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee ने कोरोना को लेकर कई तरह के बदलाव किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अब कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों को quarantine मे रहने की जरूरत नहीं है।
अगर कोई संक्रमित के संपर्क में आता है तो उसे quarantine में रहने की जरूरत नहीं है
अबु धाबी में अगर में अगर कोई संक्रमित के संपर्क में आता है तो उसे quarantine में रहने की जरूरत नहीं है लेकिन लगातार पांच दिन तक पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत है। दुबई में भी संक्रमित के संपर्क में आता है तो उसे quarantine में रहने की जरूरत नहीं है और पीसीआर टेस्ट को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
अबु धाबी में COVID-19 संक्रमितों के लिए नियमों में बदलाव नहीं किया गया है पहले की ही तरह नियमों का पालन जरूरी है। दुबई में COVID-19 संक्रमितों के लिए नियमों में बदलाव किया गया है।
संक्रमित होने के बाद तुरंत खुद को आइसोलेट कर लें और COVID-19 DXB App डाउनलोड कर लें
दुबई में संक्रमित होने के बाद तुरंत खुद को आइसोलेट कर लें और COVID-19 DXB App डाउनलोड कर लें। लक्षण न होने पर भी दस दिन home या institutional isolation में रहना होगा। लक्षण दिखने पर DHA toll-free number 800 342 पर होना चाहिए और आइसोलेशन के आखिरी दिन एसएमएस खुद मिल जायेगा।