एक नई सेवा की शुरुवात की गई है
दुबई में एक नई सेवा की शुरुवात की गई है। इसके जरिए सरकारी संस्थान की मदद ले रहे ग्राहकों को सुविधा मिलेगी। डिजिटल सेवा के जरिए मिलेगी यह सुविधा।
दुबई में एक नई पॉलिसी की शुरुवात की जा रही है जिसकी मदद से 9 मिलियन ग्राहकों को सर्विस सेंटर नहीं जाना होगा। इस पॉलिसी की मदरसे सरकारी संस्थान ग्राहकों को डिजिटल सेवा दे पाएंगे।
‘360 Services’ नामक सेवा की शुरुवात की गई है
दुबई के क्राउन प्रिंस शेख Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum, के द्वारा ‘360 Services’ नामक सेवा की शुरुवात की गई है। इस सेवा के आ जाने के बाद ग्राहकों को सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी। जिस कारण उनके समय और पैसों की बचत होगी।