Al Mirfa सहित कई इलाकों में फॉग अलर्ट जारी किया गया
संयुक्त अरब अमीरात में Al Mirfa सहित कई इलाकों में फॉग अलर्ट जारी किया गया है। National Centre of Meteorology (NCM) ने कहा है कि फिर से तापमान गर्म रहेगा।
कुछ जगहों पर तापमान 38ºC तक बढ़ सकता है
बताया गया है कि मंगलवार को कुछ जगहों पर तापमान 38ºC तक बढ़ सकता है जिसके कारण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम सामान्य रहेगा लेकिन कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे। दक्षिण से उत्तर की तरफ 10 से 20 प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलेंगी जो 30 किमी प्रति घंटा हो जाएंगी।
फॉग के दौरान वाहन चालकों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। यातायात नियमों का पालन न करना आप पर भारी पड़ सकता है। फॉग के कारण हादसा बढ़ने की संभावना होती है।