तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई
दुबई एयरपोर्ट पर चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुए 29 वर्षीय व्यक्ति को तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा आरोपी पर भारी जुर्माना भी लगाया गया है। दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने आदेश दिया है कि जेल की सजा के बाद उसे देश निकाला की सजा दी जाए।
क्या है मामला?
यह घटना मार्च 2021 की है। एक एशियाई प्रवासी जब अपने घर पहुंचा तो यह देखकर हैरान रह गया कि उससे बैग से 6 मोबाइल गायब हो चुके हैं। उसने इस बात की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने जांच शुरू की और कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान कर ली।
चुराए मोबाइल से आरोपी ने किए थे अपने शौक पूरे
आरोपी ने चुराए गए पांच मोबाइल को बेच दिया था और मिले पैसों से अपनी पसंद का सामान खरीदा था। उसने उन पैसों से अपने लिए कैमरा, मोबाइल फोन, वायरलेस हेडसेट जैसे चीजों को खरीदा था। लोक अभियोजन है उसके घर में तलाशी कर सभी सामान को जब्त कर लिया है।