कई तरह के अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है
दुबई पुलिस के द्वारा कई तरह के अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है। लेकिन जागरूकता अभियान के अलावा भी ऐसे अभियान चलाए जाते हैं जिससे लोगों को सजा भी दी जाती है। गुरूवार को पुलिस ने बताया है कि पिछले साल करीब 20 हजार मोटर बाइक ड्राइवर पर जुर्माना लगाया गया था।
880 मोटर बाइक को जब्त भी किया गया था
इसके अलावा 880 मोटर बाइक को जब्त भी किया गया था। दुबई पुलिस के Acting Director of the General Department of Traffic, Colonel Jumaa Salem bin Suwaidan, ने प्रेस कांफ्रेंस बताया है कि जागरूकता अभियान मुख्य तौर पर फूड डिलीवरी राइडर्स को ही टारगेट किया गया था।
हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है
बताते चलें कि पिछले साल यातायात हादसे में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो गई है। पुलिस का कहना है कि रमजान के दौरान फूड सर्विस की मांग बढ़ जाती है जिसके बाद यातायात हादसों में भी बढ़ोतरी हो जाती है। इसीलिए हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है।