किसी भी तरह की साइबर फ्रॉड की जानकारी पुलिस को जरूर दें
अबू धाबी पुलिस ने अपील की है कि किसी भी तरह की साइबर फ्रॉड की जानकारी पुलिस को जरूर दें। इसके लिए Abu Dhabi Police के Aman service 8002626 पर कॉल करें या Aman 2828 पर मैसेज करें।
फिलहाल की बात करें तो अबू धाबी में एक व्यक्ति ने बताया है कि उसके साथ Dh140,000 के साथ ठगी की गई थी। उसने बताया कि January 2022 के पहले सप्ताह में पुलिस के द्वारा एक ईमेल आया था जिसमे उससे Emirates ID की जानकारी मांगी गई थी।
व्यक्ति ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और बैंक को दी
लेकिन जैसे ही उसने जानकारी दी उसके अकाउंट से Dh140,000 गायब हो गए। व्यक्ति ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और बैंक को दी। उसने बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवाया। जल्द ही पुलिस ने उसके अकाउंट में चोरी का पैसा लौटा दिया और कॉल करके इस बात की जानकारी दी।