सऊदी में तैयारियां की जा रही हैं
रमजान को लेकर सऊदी में तैयारियां की जा रही हैं। Ministry of Islamic Affairs ने सभी कर्मचारियों को निर्देश दे दिया है। सऊदी अधिकारियों ने कहा है कि मस्जिद में लगाया गया आउटडोर लाउडस्पीकर केवल adhan और Iqamah के समय ही उपयोग किया जाएगा।
बताते चलें कि इसके अलावा रमजान के दौरान मस्जिद मे लाइव प्रेयर को प्रसारित करने पर भी पाबंदी लगा दी है। किसी की मीडिया के द्वारा लाइव प्रेयर को प्रसारित करने पर पाबंदी है।
मस्जिद में प्रेयर के समय कैमरा को भी ऑफ करने का आदेश दिया गया है
वहीं मस्जिद में प्रेयर के समय कैमरा को भी ऑफ करने का आदेश दिया गया है। फिर iftar banquets के लिए परमिट लेना जरूरी है। मंत्रालय का कहना है कि रमजान में करीब 1 सप्ताह का समय बचा है और सारी तैयारी करनी जरूरी है। प्राइवेट इफ्तार का आयोजकों को भी सहयोग करने की सलाह दी गई है।