पूरी खबर एक नजर,
- Kuwait International Airport पर लगी आग
- आग बुझाने के लिए रवाना हुई टीम
- मंत्री ने कहा घटना की जांच के लिए जांच कमिटी बनाई जाएगी
6 frefighters ने मिलकर बुझा लिया
Kuwait International Airport पर लगी आग को 6 frefighters ने मिलकर बुझा लिया है। यह घटना भयानक रूप ले सकती थी अगर इसपर काबू नहीं पाया गया होता।
मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही frefighters को पता चला कि Kuwait International Airport के नए Terminal 2 building के हिस्सों में आग लग गई है वैसे ही सभी आग बुझाने के लिए रवाना हो गए। 6 frefighters ने मिलकर बुझा लिया है। इस हादसे में अभी तक किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।
घटना की जांच के लिए जांच कमिटी बनाई जाएगी
वहीं Minister of Public Works Ali Al-Mousa ने कहा है कि इस घटना की जांच के लिए जांच कमिटी बनाई जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि Kuwait International Airport के नए Terminal 2 building के हिस्सों में आग कैसे लगी।
Minister of Public Works Ali Al-Mousa said he would form an investigation committee to probe the causes of the fire that broke out in part of the new Terminal 2 building at #Kuwait International #Airport. pic.twitter.com/Rvd4ih6TKI
— KUWAIT TIMES (@kuwaittimesnews) March 28, 2022
Six frefighters put out a fire that broke out in part of the new Terminal 2 building at Kuwait International Airport, no injuries were reported. pic.twitter.com/pJxjVSEOtA
— KUWAIT TIMES (@kuwaittimesnews) March 28, 2022