पूरी खबर एक नजर,
- कामगारों की बेहतरी के लिए मंत्रालय के द्वारा कई तरह के कदम उठाए जाते हैं
- मीटिंग के दौरान इन बातों पर चर्चा की गई
कामगारों की बेहतरी के लिए मंत्रालय के द्वारा कई तरह के कदम उठाए जाते हैं
ओमान में कामगारों की बेहतरी के लिए मंत्रालय के द्वारा कई तरह के कदम उठाए जाते हैं। श्रम मंत्रालय की Social Dialogue Committee ने कई कंपनियों में जाकर वहां के अधिकारी और कामगारों से बात किए ताकि मौजूदा समस्याओं पर बेहतर सुझाव और निवारण की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
बताते चलें कि महामहिम Sultan Haitham bin Tarik के आदेश पर यह फैसला लिया गया है। अधिकारियों के द्वारा वह सभी कदम उठाए जाते हैं जो कामगारों के हित में होते हैं।
मीटिंग के दौरान इन बातों पर चर्चा की गई
श्रम मंत्रालय के अंडरसेक्रेटरी Sheikh Nasir Al Hosani ने बताया है कि उन सभी परेशानियों पर काम करने की कोशिश की जा रही है जिससे कामगार जूझ रहे हैं। North Al Batinah, में हुए मीटिंग के दौरान इन बातों पर चर्चा की गई।