पूरी खबर एक नजर,
- रमजान टेंट की जिम्मेदारी लेने वाले लोगों के लिए निर्देशों को जारी किया है
- सभी को पालन करना जरूरी
रमजान टेंट की जिम्मेदारी लेने वाले लोगों के लिए निर्देशों को जारी किया है
शारजाह General Directorate of Civil Defence ने रमजान टेंट की जिम्मेदारी लेने वाले लोगों के लिए निर्देशों को जारी किया है। रमजान के दौरान इन नियमों का पालन करना आवश्यक है। शारजाह के Media and Public Relations Department के डायरेक्टर Lieutenant Colonel Hani Al Dahmani, ने बताया है कि ‘Ramadan Safe’ नामक पहल शुरू की गई है।
बताया गया है कि आग से जुड़े सभी तरह के एहतियात का पालन करना आवश्यक है। अधिक मात्रा में fire extinguishers की भी व्यवस्था की जरूरत है। किचन में cooking appliances, gas cylinders और electrical appliances से जुड़े कई तरह के एहतियात का पालन करना होगा।
लोगों को दी जाएगी जानकारी
रमजान के दौरान गृहणी और माता पिता के लिए शिक्षा निर्देश की भी व्यवस्था की गई है। सोशल मीडिया के द्वारा भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। Sharjah Radio के द्वारा जागरूकता मैसेज दिया जा रहा है।