पूरी खबर एक नज़र,
- प्रोग्राम के तहत कई देशों को रमजान इफ्तार की सुविधा दी जा रही है
- भारत समेत कई देशों को लाभ
प्रोग्राम के तहत कई देशों को रमजान इफ्तार की सुविधा दी जा रही है
सऊदी किंग के द्वारा रमजान के दौरान प्रोग्राम के तहत कई देशों को रमजान इफ्तार की सुविधा दी जा रही है। अब तक करीब 6 लाख लोगों को इसकी सुविधा पहुंची है। Ministry of Islamic Affairs, Call and Guidance ने बताया है कि रमजान के शुरुवात के साथ ही देशों को यह सुविधा देनी शुरू कर दी गई थी।
मंत्रालय ने बयान में बताया है कि 25 देशों को 120,404 food baskets और 23,150 Iftar meals की सुविधा दी गई है जिससे करीब 688,758 लोगों को मादद मिली है। इसके अलावा दुआ की गई है कि ऊपरवाला सबपर अपना करम बनाए रखें।
किन देशों को पहुंचाई गई है मदद?
भारत समेत Jordan, Nepal, Pakistan, Thailand, Malaysia, Indonesia, Kazakhstan, the Philippines, Mali, Djibouti, South Africa, Cameroon, Bangladesh, Equatorial Guinea, Chad, Sudan, Kenya, Ethiopia, Nigeria, Senegal, Somalia, Bosnia और Herzegovina और Argentina को इस प्रोग्राम के तहत मदद पहुंचाई गई है।