पूरी खबर एक नजर,
- उत्तरी अफगान के Mazar-e-Sharif में मस्जिद पर हमला
- 10 लोगों की मृत्यु हुई है और 40 लोग घायल
उत्तरी अफगान के Mazar-e-Sharif में मस्जिद पर हमला
गुरुवार को अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी अफगान के Mazar-e-Sharif में मस्जिद पर हुए हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। Zabihullah Noorani, head of Balkh province ने बताया है कि प्राथमिक रिपोर्ट में करीब 25 लोगों के घायल होने की खबर थी।
यह हमला तब किया गया जब रमजान के दौरान लोग नमाज पढ़ रहे थे। आए दिन किए जा रहे हमले मानवता को शर्मशार कर रहे हैं।
10 लोगों की मृत्यु हुई है और 40 लोग घायल
वहीं Dr. Ghawsuddin Anwari, the head of the main hospital in northern Mazar-e-Sharif, का कहना है कि Sai Doken mosque पर हुए हमले में करीब 10 लोगों की मृत्यु हुई है और 40 लोग घायल हुए हैं।