पूरी खबर एक नजर,
- परिजन ही इंसान के हरेक कदम पर साथ चलते हैं और सहारा बनते हैं
- महामहिम ने परिजनों के साथ वक्त बिताने की अपील की
परिजन ही इंसान के हरेक कदम पर साथ चलते हैं और सहारा बनते हैं
कहा जाता है कि इस पृथ्वी पर वास्तव में कोई अपना है तो वह केवल परिवार है। परिजन ही इंसान के हरेक कदम पर साथ चलते हैं और सहारा बनते हैं। इसी की महत्व को समझाते हुए Mohamed bin Zayed Al Nahyan, Crown Prince of Abu Dhabi and Deputy Supreme Commander of the UAE Armed Forces, ने लोगों से अपील की है कि वह अपने कीमती समय अपने परिजनों के साथ बिताए।
उन्होंने कहा है कि परिवार भगवान के द्वारा दिया गया सबसे खूबसूरत तोहफा है। ऐसे में उसे सहेजना और उसकी इज्जत करना आपका कर्तव्य है। अक्सर लोग काम के कारण लोग परिजनों के साथ नहीं रह पाते हैं।
The opportunity to spend holidays and festive occasions with family, and especially with our children and grandchildren who remain an endless source of happiness and joy, is truly one of God’s greatest gifts and a cherished aspect of our culture and heritage. pic.twitter.com/tNGTQrCruN
— محمد بن زايد (@MohamedBinZayed) May 3, 2022
छुट्टी के दौरान हर संभव अपने परिजन के साथ वक्त बिताने की कोशिश करें
लेकिन महामहिम ने ट्विटर के माध्यम से अपील की है कि छुट्टी के दौरान हर संभव अपने परिजन के साथ वक्त बिताने की कोशिश करें। ईद के दौरान मिली इस छुट्टी का सदुपयोग करें और अपने परिजनों की बात सुने। उनकी शिकायतें दूर करें।