पूरी खबर एक नज़र,
- फ्रॉड मैसेज से सावधान रहने की हिदायत दी गई
- जेल और जुर्माना तय
मैसेज से सावधान रहने की हिदायत दी गई
वॉट्सएप के जरिए लोगों की मदद करने के लिए चैरिटी की मांग बढ़ गई है। इस तरह के मैसेज से सावधान रहने की हिदायत दी गई है। अबू धाबी पुलिस ने इस तरह के मैसेज से बचकर रहने की सलाह दी है। ऐसे लोगों के जाल में न फंसे।
इस तरह की हरकत करने वाले लोगों पर Dh5,000 का जुर्माना और तीन महीने जेल के सजा का प्रावधान है। सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज देकर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है।
‘Police Eye’ के द्वारा रिपोर्ट करने की सलाह दी गई
ऐसे मामलों को ‘Police Eye’ के द्वारा रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है। इसके जरिए वीडियो, ऑडियो और फोटो भी अटैच किया जा सकता है। इसके अलावा आबू धाबी में AMAN Service पर 800 2626 या SMS 2828 के जरिए शिकायत की जा सकती है।