पूरी खबर एक नजर,
- विजा एप्लीकेशन किया होगी प्रक्रिया
- शुल्क और डॉक्यूमेंट्स की जानकारी एक जगह
UAE में family visa application की प्रक्रिया
दुबई में अगर आप अपने परिवार को बुलाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको उनके वीजा की जरूरत पड़ेगी। विजा के लिए आवेदन करेंगे तो आपको कुछ कागजात की जरूरत पड़ेगी इसके अलावा कुछ शुल्क भी चुकाने होंगे।
बताते चलें कि वीजा के आवेदन के पहले कुछ कागजात जैसे कि मैरेज सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट को अपने देश के अधिकारियों और यूएई की Ministry of Foreign Affairs and International Cooperation (MOFAIC) से अटेस्टेड करवाना पड़ता है।
इसके अलावा फैमिली वीजा आवेदन करने के लिए आपके पास न्यूनतम Dh4,000 सैलरी की नौकरी और स्पॉन्सर के नाम पर tenancy contract होना चाहिए।
सबसे पहले डॉक्यूमेंट अटेस्टेड करवाएं
कान जात को अटेस्टेड करवाने के लिए या फिर तो मंत्रालय जाना होगा या फिर टाइपिंग सेंटर से इसकी सुविधा उपलब्ध होती है। इसमें करीब Dh160 शुल्क लगता है। साथ ही tenancy contract or Ejari की भी जरूरत होती है।
यह कागजात होंगे जरूरी
मिली जानकारी के अनुसार वीजा आवेदन के समय कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, जैसे कि :
- जिस सदस्य को स्पॉन्सर करना चाहते हैं उसके पासपोर्ट की फोटोकॉपी
- आपका original passport और Emirates ID.
- जरूरत के हिसाब से Attested marriage, death या divorce certificate.
- Attested degrees.
- Salary certificate.
- Ejari (अगर आप दुबई में रहते हैं) या tenancy contract (अगर आप दूसरे अमीरात में रहते हैं).
अब वीजा अप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू करें
इन डॉक्यूमेंट्स को व्यवस्थित करने के बाद आपको वीजा अप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू कर देनी होगी। सबसे पहले File opening charge – Dh269 लगेगा। इसके अलावा Entry permit – Dh500 भी लगेगा।
बताते चलें कि परमिट की वैधता 60 दिन की होगी अगर पारिवारिक सदस्य पहले से ही संयुक्त अरब अमीरात में मौजूद है तो उसे 60 दिन के अंदर अपना स्टेटस चेंज करा लेना होगा और अगर वह बाहर है तो 60 दिन के अंदर प्रवेश कर लेना होगा।
अगर पहले से ही पारिवारिक सदस्य संयुक्त अरब अमीरात में मौजूद है तो Change of status के लिए Dh675 शुल्क लगेगा वरना नहीं लगेगा।
अब आपको Medical fitness test – Dh320 जमा करना होगा। अब आपको Emirates ID के लिए आवेदन करना होगा। जिसका शुल्क एक साल के लिए Dh170, दो साल के लिए Dh270, और तीन साल के लिए Dh370 लगेगा।
फिर Visa stamping के लिए Dh500 लगेगा। लेकिन अब यूएई के Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security (ICP) के मुताबिक पासपोर्ट पर वीजा स्टांपिंग नहीं की जा रही है। Emirates ID ही रेसीडेंसी का प्रूफ है।