पूरी खबर एक नजर,
- ओमान में भारी बारिश से तबाही
- कई लोग नहीं रहें
- अधिकारियों ने नियमों के पालन की अपील की
भारी बारिश के कारण तबाही
ओमान में भारी बारिश के कारण लोगों को तबाही का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा है कि लोगों को निचले इलाकों में नहीं जाना चाहिए और ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे उनके उनके आसपास के लोगों की जान खतरे में पड़े।
बताते चलें कि रॉयल ओमान पुलिस खोए हुए लोगों की जांच कर रही है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक करीब 11 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
कई लोगों ने गवाई जान
उसने बताया कि 8 एशियाई लोगों का परिवार बाढ़ में बह गया था। Civil Defence and Ambulance Authority (CDAA) team ने इनमें से 3 लोगों को तुरंत बचा लिया। बाकी दो लोगों की बॉडी बरामद की गई। इसके अलावा और भी कई लोग हैं जिनकी मृत्यु हुई है।
किसी भी तरह की मुसीबत से बचने के लिए नियमों का पालन करें। अधिकारियों के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश लोगों को बचाने में सहायक होंगे।