बदसलूकी के खिलाफ कई तरह के कानून बनाए गए हैं
सऊदी में कामगारों के साथ बदसलूकी के खिलाफ कई तरह के कानून बनाए गए हैं। Saudi National Committee to Combat Human Trafficking ने भी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी कामगार को समय पर पैसा नहीं दिया जाता है और उससे घंटों काम कराया जाता है तो यह कानूनन जुर्म है।
कई ऐसे नियोक्ता होते हैं जो कामगारों का पासपोर्ट जब्त कर लेते हैं। कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार उनसे काम नहीं कराया जाता है।
फोर्स लेबर और ट्रैफिकिंग से जुड़े मामले में होगी कार्यवाई
मंत्रालय ने बताया है कि इस तरह के मामले फोर्स लेबर और ट्रैफिकिंग से जुड़े होते हैं। इसके अलावा कामगार की जरा सी चूक की शिकायत अधिकारियों से करने की धमकी भी गलत है।
कई मामलों में ऐसा भी देखा जाता है कि कामगारों को
काम के स्थान पर बंद करके रखा जाता है और उसे अपने परिवार से बात नहीं करने दिया जाता है।