संयुक्त अरब अमीरात में बाढ़ ने हाल ही के दिनों में काफी आम लोगों को नुकसान पहुंचाया है. बाढ़ का आलम यह था कि स्थानीय लोगों के साथ साथ प्रवासी लोगों की भी जिंदगी बर्बाद हुई. सबसे ज्यादा असर शारजाह के इलाकों में दिखा,
1000000 रुपए देने का आदेश.
अब शारजाह के साथ-साथ सेठ डॉ सुल्तान बिन मोहम्मद अल कासिमी में सारे प्राधिकरण को यह आदेश दिया है कि वह सारे घर जो बारिश और बाढ़ में तबाह हो गए हैं उन तक 50000 दिरहम का तत्काल रकम मुहैया कराया जाए जो कि भारतीय रुपए में लगभग 10 लाख के बराबर होता है.
प्रवासियों का क्या?
सारे क्षतिग्रस्त घर वाले लोगों को शाहजहां के टेंपरेरी सेंटर और होटल इत्यादि में ठहराव दिया गया है. हालांकि यह देखना और जानना काफी दिलचस्प होगा कि प्रवासी लोग जिन्होंने अपनी जिंदगी है खोया है उन्हें अरब की सरकार किस प्रकार से मुआवजा मुहैया कराती है.