प्रवासियों के लिए बड़ी खबर
ओमान में प्रवासियों के लिए बड़ी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से प्रवासियों के लिए एक बहुत बड़ी राहत की खबर सामने आई है। ओमान में अगर आप रेसीडेंसी परमिट लेने के लिए जाते हैं तो बहुत ही कम कीमत में आपका काम हो जाएगा। 1 नवंबर, 2022 से रेसीडेंसी परमिट के नियमों में कुछ ऐसा बदलाव होने जा रहा है जिससे प्रवासियों के चेहरे खिल जायेंगे।
मंत्रालय ने कहा है कि रेसीडेंसी परमिट लेने के समय प्रवासियों का मेडिकल टेस्ट किया जाता है, उस मेडिकल टेस्ट को निशुल्क किया जाएगा। प्राइवेट हेल्थ संस्थानों में मेडिकल टेस्ट में छूट दी जाएगी।
1 नवंबर से नया नियम हो जायेगा लागू
यानी कि अगर 1 नवंबर से अगर कोई प्रवासी residency permits के लिए मेडिकल टेस्ट कराने प्राइवेट हेल्थ संस्थान में जाता है तो उससे बहुत ही कम कीमत ली जायेगी। नए सुधारों के अनुसार, प्रवासियों के टेस्ट की रिक्वेस्ट Sanad offices के द्वारा मात्र OMR30 देकर करनी होगी।
आवेदन के बाद टेस्ट में नहीं लिया जाएगा एक भी रुपया
Sanad offices में आवेदन के बाद जब आप मेडिकल संस्थानों में टेस्ट के लिए जाएंगे तो वहां आपसे एक भी रुपया नहीं लिया जाएगा। मेडिकल टेस्ट की मान्यता खुद स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई होगी और प्रवासियों को रिपोर्ट मात्र 24 घंटे में ही मिल जायेगा।