साइट पर छापा मारा
ओमान कस्टम अधिकारियों ने प्रवासियों के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे साइट पर छापा मारा है। यह छापेमारी South Al Batinah Governorate में की गई है। आरोपी प्रवासियों के पास प्रतिबंधित सिगरेट बरामद किया गया है।
प्रवासी कामगारों के द्वारा अवैध काम
बताते चलें कि ओमान कस्टम ने अपने बयान में बताया है कि Investigation and Risk Assessment Department ने Barka में प्रवासी कामगारों के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा साइट का पता लगाया है। पता चलने के बाद तुरंत छापा मारा गया है।
जेल, जुर्माना और देश निकाला की मिलती है सजा
साइट पर भारी मात्रा में सिगरेट और तंबाकू बरामद किया गया है। आरोपियों को इस तरह की गलती करने से बचना चाहिए। अगर कोई ऐसी गलती करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जल के साथ भारी जुर्माना और देश निकाला की भी सजा मिल सकती हैं।
देश का नाम न करें नीचा
इस तरह के मामलों में कई कामगारों को अक्सर पकड़ा जाता है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि काम की तलाश में वहां पर पहुंचे प्रवासी अवैध काम भी करने लगते हैं। यह कानूनन जुर्म है उन्हें पकड़कर सजा दी जाती है। उनका नाम तो बदनाम होता ही है साथ में देश का नाम भी नीचा होता है।