सरकारी योजना का उठा सकते हैं लाभ
स्वास्थ सेवाएं जिस कदर महंगी हैं, इसके हिसाब से किसी बीमारी से लड़ने के लिए आपका अकाउंट भरा ही रहना चाहिए। लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि बीमारी के इलाज के लिए लोगों के पास पर्याप्त पैसे नहीं होते हैं। उन्हें लोगों से कर मांगने पड़ते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी सरकारी योजना के बारे में बताएंगे जिसके तहत आसनी से आपको लाखों रुपए इलाज के लिए मिल जायेंगे।
आयुष्मान भारत राष्ट्रीय सुरक्षा योजना का उठाएं लाभ
बताते चलें कि 2018 में प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत राष्ट्रीय सुरक्षा योजना की शुरुवात की थी जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य सेवा फ्री में मुहैया कराया जाता है। इसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है।
इस तरह कराएं पंजीकरण
यह सेवा शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को मिलता है। परिवार की आए एक लाख रुपए से कम होनी चाहिए। पंजिकरण कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर योजना के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है।
कितना मिलता है लाभ?
इस योजना में पंजिकृत परिवारों को एक साल में 5 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा दी जाती है। इसके लिए जन आरोग्य कार्ड बनावाना होता है। देशभर में 13 हजार से ज्यादा अस्पताल इस योजना के साथ पंजिकृत है।