आपके भी अकाउंट से कटे रुपए?
इस सप्ताह भारतीय स्टेट बैंक के कई ग्राहकों को एक ही जैसे मैसेज आए हैं जिनके कारण वह काफी परेशान हो उठे। बिना किसी ट्रांजेक्शन के उनके अकाउंट से पैसे कट गए। उनके खाते से 147.50 रुपये काटे गए हैं। लोगों को समझ में ही नहीं आ रहा है कि आखिर या पैसा क्यों काटा गया है। कहीं फ्रॉड तो नहीं हुआ है या होने वाला है इस आशंका से लोग खूब परेशान हुए हैं।
अनान फानन में लोगों ने कर दी शिकायत
इस मामले में पहले भी ऑनलाइन फॉरम पर कुछ लोगों ने शिकायत तक दर्ज करा दी थी। उनके अकाउंट से पैसे कटने की पूरी जानकारी उन्हें चाहिए थी। पैसा जो काटा गया उस मैसेज में केवल पैसा कटने की ही जानकारी दी गई है, पैसा क्यों कटा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिसके कारण और खलबली मच गई है।
आइए जानते हैं कि वास्तविकता में यह पैसे क्यों काटे गए हैं?
यह काटा गया पैसा एटीएम एनुअल चार्ज के तौर पर वसूला गया है जिसमें जीएसटी भी शामिल है। डेबिट कार्ड एनुअल चार्ज के तौर पर आपका 125 रुपये प्लस जीएसटी मिलाकर काटा गया है, जो कुल 147.50 रुपये हो जाता है।