मासूम लोगों के साथ फ्रॉड की कोशिश
BAHRAIN में मासूम लोगों की उल्लू बनाकर फ्रॉड करने वाले गैंग के बारे में जानकारी लगी है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी उन घरेलू महिलाओं को फसाने की कोशिश करते हैं जो बहुत ही मासूम होती है। लोगों को अक्सर इस तरह के आरोपियों से बचकर रहने की सलाह दी जाती है।
कैसे करते थे फ्रॉड?
बताते चलें कि आरोपी उन महिलाओं को टारगेट करते थे जो घर पर ही रह कर अपने परिवार का ध्यान रखती हैं और हाउसवाइफ हैं। उन्हें ऐसे स्कीम के बारे में जानकारी देते थे जिससे कम समय में अधिक पैसे कमाए जा सकते हैं।
इस स्कीम की लालच में आने के बाद वह महिलाओं से पैसे ले लिया करते थे। कम समय में जल्दी पैसे बनाने की स्कीम की लालच में महिलाएं जल्दी फंस जाती थी और अपनी बैंक की सारी जानकारी आरोपियों को दे देती थी। इसके बाद वह पैसों की ठगी किया करते थे।
मामले की हो रही है सुनवाई
इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके खिलाफ जांच जारी है। यह मामला Supreme Judicial Council को सौंप दिया गया है।