वायरस से जुड़ी सभी नियम को हटा लिया गया है
संयुक्त अरब अमीरात में अब कोरोना वायरस से जुड़ी सभी नियम को हटा लिया गया है। अब लोग सामान्य जीवन व्यतीत कर पाएंगे। सारे निगम पहले की तरह नहीं होंगे अब लोगों को पाबंदियों में अपने जीवन व्यतीत नहीं करना होगा। National Emergency Crisis and Disasters Management Authority (NCEMA) ने लोगों को रविवार को इस मामले में बड़ी राहत दी है।
Al Hosn App और Green Pass की जरूरत नहीं
बताते चलें कि अब सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए Al Hosn App और Green Pass की जरूरत नहीं होगी। यह एप अब केवल विदेशों में टीकाकरण का प्रूफ और टेस्ट रिजल्ट देखने के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। किसी भी स्थान पर मास्क लगाना ऑप्शनल है यानी कि आप चाहे तो लगा सकते हैं ना चाहे तो नहीं लगा सकते हैं।
अभी भी इनका करना होगा पालन
हालांकि कुछ नियम का पालन करना होगा जैसे कि पीसीआर टेस्ट होंगे। स्वास्थ संस्थानों में अभी भी चुनिंदा लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। Covid-19 संक्रमण से पीड़ित लोगों को 5 दिन तक अलग रहना होगा। स्पोर्ट्स इवेंट्स में Covid tests या vaccination certificates के लिए आयोजक अनुरोध कर सकता है।