किस्मत निकली तगड़ी
कभी कभी कुछ लोगों की किस्मत इतनी ताकतवर होती है कि वह अपने लाखों को करोड़ों में बदल देते हैं। इसके लिए वह किसी तरह की मेहनत भी नही करते, मात्र एक छोटा सा कदम उठाकर वह करोड़पति बन जाते हैं। अमेरिका में नेवार्क की एक 70 वर्षीय महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। महिला की भाग्य को मिली इस डबल जीत के चर्चे जो भी सुन रहा है वह हैरान रह जा रहा है।
पहले लगी लाखों की लॉटरी फिर बनी करोड़पति
बताते चलें कि महिला को सबसे पहले 82 लाख रुपये की लॉटरी लगी थी। अक्टूबर में अपने दोस्त के साथ लॉटरी हेडक्वार्टर पर गई और वहां से सारे पैसे लेकर आ रही थी। लौटने के समय वह स्पीडी गैस नामक एक गैस स्टेशन पर रुकी और टाइगर मार्ट से लॉटरी का एक और टिकट खरीद लिया।
लॉटरी पर जब उसे $300,000 का लाभ मिला
इस मार्ट में खरीदे गए लॉटरी पर जब उसे $300,000 का लाभ मिला तो किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था। महिला को सबसे पहले लखपति बनने का अवसर मिला उसके बाद जब वह पैसे लेकर लौट रही थी तो रास्ते में मार्ट से खरीदी गई टिकट पर करोड़ों की लॉटरी लग गई। यह किसी सौभाग्य से कम नहीं है। महिला ने कहा है कि दोनों लॉटरी से मिले पैसे को वह रिटायरमेंट फंड में निवेश करेगी।