पेड़ों को भी पेंशन
इंसानों को रिटायर होने के बाद पेंशन मिलना आम बात है लेकिन क्या आपने कभी पेड़ो को पेंशन मिलने की बात सुनी है। भारत में एक ऐसा राज्य है जहां पेड़ों को भी पेंशन दी जाने की घोषणा की जा चुकी है। हम इंसानों को जीवन देने वालों पेड़ों के लिए प्राण वायु देवता योजना के तहत पेंशन देने की बात कही गई है।
क्यों शुरू की गई यह योजना?
मिली जानकारी के अनुसार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को रोकने, उनकी सुरक्षा और लोगों में पेड़ों के प्रति जागरूकता और प्रेम बढ़ाने के लिए फैसला लिया गया था। मौजूदा स्थिति को देखते हुए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ऐसे कदम उठाने का भी जरूरी है। मानव जीवन में पेड़ों का क्या महत्व हुआ इसकी व्याख्या की जरूरत नहीं है। हर इंसान यह जानता है कि हमारे जीवन में पेड़ काफी जरूरी हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोग पेड़ों के प्रति अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं।
क्या हुआ स्कीम का, कितनों को फायदा मिला?
हरियाणा में 70 साल पुराने पेड़ को पेंशन दी जानी थी। प्राण वायु देवता योजना के तहत पेड़ों की रक्षा के लिए यह खूबसूरत और संतोषजनक कदम उठाया गया था। फरवरी 2021 में 2500 रुपये प्रति माह पेंशन दिए जाने की योजना की घोषणा की गई थी। छल्लों के आधार पर पेड़ों के उम्र का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की गई थी और उसके मालिक को सेवा के लिए यह रकम दी जानी थी। जिले के वन विभाग के कार्यालय में इस योजना में भाग लेने की भी सुविधा उपलब्ध है।
लेकिन दुर्भाग्यवश अभी तक इस पेंशन का लाभ किसी को नहीं मिला है। अब लोग इस पर सवाल उठाने लगें हैं।