ईपीएफ खाता या फिर रेगुलर खाता का डिटेल समेत बैंक बैलेंस जानने के लिए न करें यह गलती
अगर आप भी अपने ईपीएफ खाता या फिर रेगुलर खाता का डिटेल समेत बैंक बैलेंस जानने के लिए कॉल, ऐप या फिर मैसेज सर्विस का सहारा लेते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। एक व्यक्ति किसी गलती की वजह से उसने अपने खाते से 1.23 लाख रुपए गवां दिए। आइए जानते हैं विस्तार से।
47 वर्षीय व्यक्ति का बैंक बैलेंस चेक करने के दौरान हुआ फ्रॉड
बताते चलें कि एक 47 वर्षीय व्यक्ति का बैंक बैलेंस चेक करने के लिए हेल्पलाइन नंबर इंटरनेट से ले लिया जो कि फर्जी था। कुछ नंबर पर बातचीत के बाद व्यक्ति के अकाउंट से एक लाख से अधिक रुपए कट गए। जानकारी के मुताबिक सबसे पहले उस व्यक्ति ने ईपीएफ की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की लेकिन काम नहीं हो पाया।
अकाउंट से 1.23 लाख रुपया कट गए
उसके बाद उसने इंटरनेट से एक नंबर लेकर पर कॉल किया और उससे बातचीत करने लगा। उधर से आरोपी ने उससे रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। फिर 9 अंकों का एक कोड मांगा। फिर उसने कहा की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ई पेमेंट गेटवे सिस्टम में लॉग इन करना होगा। इसके बाद 14 अलग अलग ट्रांजेक्शन में उसके अकाउंट से 1.23 लाख रुपया कट गए।