देश में बढ़ रही महंगाई के बीच आम लोगों के लिए एक और चीज महंगी हो गई है. मदर डेयरी दूध ने अपने दामों में ₹2 और प्रति लीटर बढ़ोतरी कर दिया है. नए दाम आज से ही लागू कर दिए गए हैं.
चौथी बार महंगा हुआ मदर डेयरी का दूध.
साल 2022 में मदर डेयरी दूध कंपनी ने कुल मिलाकर चौथे बार दूध के दामों में बढ़ोतरी किया है और उपयोग होने वाले दूध से आम लोगों को बड़ा झटका दिया है.
Mother Dairy MRP NEW NOVEMBER.
नए नाम के अनुसार अब मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध ₹64 प्रति लीटर होगा वही खुला दूध ₹50 प्रति लीटर मिलेगा. यह दाम आज से ही सारे मदर डेयरी स्टोर पर लागू कर दिए गए हैं.
अमूल और सुधा भी बनाएंगे दाम.
दूध कंपनी अमूल और सुधा भी अपना दाम इसी महीने बढ़ाएंगे और लोगों के रोज-रोज जीवन में इस्तेमाल होने वाले दूध और महंगा हो जाएगा.