चार दिन की मिलेगी छुट्टी
ओमान में प्रवासी कामगारों को चार दिन की छुट्टी मिलने वाली है। 30 नवंबर और फिर 1 दिसंबर को 52nd National Day के मौके पर छुट्टी, इसके बाद वीकेंड। इस तरह से कामगारों को 4 दिन की छुट्टी मिलेगी। छुट्टी के दौरान वह अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं। इस दौरान कहीं घूमने की भी प्लानिंग की जा सकती है।
घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह है जरूरी
बताते चलें कि इस दौरान कई लोग हैं जो अपने घूमने की प्लानिंग भी कर चुके हैं और होटल में बुकिंग भी कर चुके हैं। मैनेजर ने बताया कि Masirah Island Resort, Ras Al Jinz Turtle Reserve, Atana Stay Al Ashkhara, में सारे कमरे भी बुक हो चुके हैं और कोई कमरा खाली नहीं है। सलाह दी गई है कि अगर Dhofar में कोई अपनी छुट्टी बिताना चाहता है तो उसे Al Baleed Resort में स्पेशल ऑफर भी मिल जायेगा।
कई आकर्षक ऑफर के साथ उठाएं बेहतरीन वीकेंड का लाभ
इसके अलावा भी कई ऐसे होटल हैं जो ग्राहकों को कम कीमतों में बेहतर सुविधाएं देने के लिए तत्पर हैं। उनकी कोशिश है कि ग्राहक इस दौरान अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाए। Arup Singh Deo, Director of Operations and Projects, Al Nahda Hotels & Resorts ने कहा है कि लंबे वीकेंड होटल के बिजनेस के लिए काफी अच्छे होते हैं। ग्राहक अपने परिवार के साथ अच्छे मनोरंजक ऑप्शन, खाद्य सामग्री समेत खूबसूरत नजरों का लुत्फ उठा पाते हैं।