IDFC First Bank ने भी अपने FD रेट्स में बदलाव किए
अगर आप एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो समय-समय पर बैंक के द्वारा एफडी इंटरेस्ट में बदलाव किया जाता रहता है और इससे आपका अवगत होना जरूरी है। प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक IDFC First Bank ने भी अपने FD रेट्स में बदलाव किए हैं। दो करोड़ से कम रुपए की FD पर यह बदलाव लागू किया गया है।
आज यानी कि 1 दिसंबर से लागू
बताते चलें कि नया रेट आज यानी कि एक दिसंबर 2022 से लागू हो जाएगा। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार 7 से 10 साल के एफडी पर 3.50% से लेकर 6.00% का ब्याज मिल रहा है।
इतने ब्याज दरों की मिल रही है सेवा
बैंक 7 से 29 दिनों की एफडी पर 3.50% ब्याज दर, 30 से 90 दिनों की एफडी पर 4.00% ब्याज दर मिल रहा है। 91 से 180 दिनों मे मैच्योर होने वाली FD पर 4.50% और 181 से 364 दिनों में मेच्योर होने वाली FD पर 6.00% की ब्याज दरों का लाभ दिया जा है। 365 दिनों से 500 दिनों में मेच्योर होने वाली जमाओं पर अब 6.50% और 501 दिनों से 749 दिनों की FD पर 6.75% ब्याज मिलेगा।
750 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर, बैंक 7.25% की ब्याज और 751 दिनों से 5 साल की FD पर 6.50%, 5 साल – 1 दिन – 10 साल वाली जमा राशि पर 6.00% की ब्याज दर और 5 साल की tax-saving deposits पर 6.50% की ब्याज दर की सुविधा दी जा रही है।