अपने परिवार की बेहतर के लिए लोग करते हैं इंश्योरेंस
कोई भी व्यक्ति इंश्योरेंस अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए करता है। अपनी मेहनत की कमाई वह इंश्योरेंस में निवेश करता है ताकि अगर उसे कुछ हो जाए तो उसके परिवार को सड़क पर न आना पड़े। लेकिन कभी-कभी किसी इंश्योरेंस के कारण व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। बुधवार को Jaipur से पुलिस के द्वारा इसी तरह की एक घटना सामने आई है।
शादी के बाद ही शुरू हो गई रही लड़ाई
पीड़ीत शालू की शादी वर्ष 2015 में Mahesh Chand से हुई थी। उनकी एक बेटी भी है। शादी के 2 साल के बाद दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गए और शालू अपने पेरेंट्स के घर आ गई। शालू ने अपने पति के खिलाफ 2019 में घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज कराया था।
कहा मंदिर जाने से मिलेंगे करोड़ों रुपए
Chand ने ही अपनी पत्नी का इंश्योरेंस करवाया था और उससे कहा कि अगर वह चाहती है कि इंश्योरेंस के करोड़ों रुपए उन्हें मिल जाए तो इसके लिए उसी हर रोज लगातार एक 11 दिन तक हनुमान मंदिर में बाइक से जा कर पूजा करनी होगी। पत्नी अभी कहा कि यह बात किसी को नहीं बताना है। 11 दिन तक हनुमान मंदिर में पूजा के बाद वह उसे अपने घर लेकर आएगा और अच्छे से रखेगा।
शालू अपने चचेरे भाई राजू के साथ मंदिर जा रही थी तभी SUV ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर
5 October को शालू अपने चचेरे भाई राजू के साथ मंदिर जा रही थी तभी SUV ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। शालू की मौत मौके पर ही हो गई जबकि उसकी भाई की मौत ट्रीटमेंट के दौरान हुई। पहले सभी को लगा कि यह ट्रैफिक हादसा है लेकिन जांच में पता चला कि शालू के पति ने इंश्योरेंस की रकम के लिए उसकी हत्या करवाई है।
जांच में पता चला करोड़ों के इंश्योरेंस के लिए पति ने ही उतारा मौत के घाट
जांच में पता चला कि शालू के नाम का एक इंश्योरेंस था। इंश्योरेंस के मुताबिक अगर उसकी नेचुरल मौत होती तो उसके परिवार को 1 करोड़ की रकम मिलती और हादसे में मौत होती तो 1.90 करोड़ रुपए मिलेगा। इस मामले में हिस्ट्री शीटर Mukesh Singh Rathore का भी नाम सामने आ रहा है जिसे शालू के पति ने उसे मारने के लिए मोटी रकम भी दी थी।