चोरी करके भाग रहे थे आरोपी
संयुक्त अरब अमीरात में चार लोगों को चोरी के आरोप में पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार चारों आरोपी उज्बेकिस्तान के हैं। दुबई क्रिमिनल कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ ट्रायल चल रहा है। उन्होंने Dubai Free Zone से एक शिपिंग कंपनी के वेयरहाउस से 233 mobile phones और 25 laptops को चुरा लिया है।
15 मई को दर्ज कराई गई थी शिकायत
बताते चलें कि चोरी के प्रोडक्ट्स iPhones, Samsung Galaxy phones और MacBooks के थे। दर्ज की गई रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में जानकारी 15 मई को दी गई थी। कंपनी के मैनेजर ने इस मामले में Dubai Airport Police Station पर शिकायत दर्ज कराई थी।
सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई तस्वीर
जानकारी मिलते ही तुरंत टीम घटना के साइट पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी गई। रात करीब 2:00 बजे आरोपियों ने वेयरहाउस में घुसकर चोरी की थी। आरोपियों की सारी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सारा सामान चुराकर GMC vehicle से वहां से फरार हो गए।
एयरपोर्ट से भाग रहा था, आरोपियों को पकड़ा गया
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। दुबई एयरपोर्ट पर एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई जब वह अपने घर भागने की कोशिश कर रहा था। उसने अपनी गलती स्वीकार कर लिया और बाकी लोगों के बारे में भी जानकारी दे दी। पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लोक अभियोजन भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।